Home राज्य बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग जला गेंहू – सुरेन्द्र त्रिपाठी

बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग जला गेंहू – सुरेन्द्र त्रिपाठी

505
0

उमरिया 16 अप्रैल – जिले के ग्राम खेरवा खुर्द में बिजली के शार्ट सर्किट से ट्राली में लगी आग 20 क्विंटल गेंहू जल कर हुआ ख़ाक, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग, बिना सुरक्षा उपकरण के बुझाते रहे आग साल भर से नहीं मिला ड्रेस, बिजली विभाग की लापरवाही हुई उजागर |

उमरिया जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर कोतवाली थाना अन्तरगत आने वाले ग्राम खेरवा खुर्द में बिजली के शार्ट सर्किट से गेंहू से भरी ट्राली में लगी आग, गरीब किसान की पूरी फसल जल कर ख़ाक हो गई, किसान भैया लाल केवट बताया कि अपने खेत का गेंहू काट कर ट्रेक्टर ट्राली से ले जा रहे थे तभी बिजली के तार लकड़ी छू जाने से आग लग गई लगभग 20 क्विंटल की फसल जल गई बिजली की तार बहुत नीचे होने से घटना घटी | वहीँ ट्रेक्टर मालिक कृष्ण गोपाल पाण्डेय बताये कि हम गेंहू लेकर जा रहे थे तभी चिंगारी गिरी और आग लग गई, कई बार हम लोग बिजली विभाग को शिकायत किये हैं लेक्लिन कोई ध्यान नहीं देता है बहुत घटनाएँ हो चुकी हैं |

नगर पालिका उमरिया से पंहुचा फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुट गया लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के पास ड्रेस नहीं रही और न ही कोई सुरक्षा उपकरण रहा इस मामले में फायर ब्रिगेड के चालक आलोक दुबे बताये कि दो साल से ड्रेस नहीं मिली है और कोई सुरक्षा उपकरण नहीं मिलता है | अपनी जान पर खेल कर कर्मचारी आग बुझाने का काम करते हैं लेकिन सी एम ओ को इन कर्मचारियों को ड्रेस और सुरक्षा उपकरण देने का होश नहीं है |

इस मामले में डायल 100 वाहन में डियूटी पर रहे प्रधान आरक्षक जवाहर लाल वर्मा बताये कि हमको जैसे सूचना मिली नगर पालिका से संपर्क कर फायर ब्रिगेड को लेकर आ गए और जन सहयोग से आग बुझावा दिए हैं आगे की कार्यवाई के लिए पीड़ित किसान आवेदन देगा तो उसको जो क्षति पूर्ती मिलनी होगी मिलेगी हम अपना काम कर दिए |

गौरतलब है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बिजली की तार बहुत नीचे होने से कई बार दुर्घटना घट चुकी है और नगर पालिका के सी एम ओ की मनमानी के चलते अपनी जान हथेली पर रख कर कर्मचारी आग बुझाने का काम करते हैं ऐसे में कभी कर्मचारी ही आग की चपेट में आ जाए तो उनकी सुरक्षा कौन करेगा |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here