Home राज्य बस और हाईवा में भिडन्त दोनो में लगी आग 25 घायल 1...

बस और हाईवा में भिडन्त दोनो में लगी आग 25 घायल 1 की मौत

532
0

बस और हाईवा में भिडन्त दोनो में लगी आग 25 घायल 1 की मौत

उमरिया 8 अक्टूबर – जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर एन एच 43 में बरम बाबा के पास हाइवा और सवारी बस में जोरदार भिडन्त होने से बस और हाईवा दोनो में भीषण आग लग गई। घुलघुली से सिहोरा जाने वाली शर्मा बस क्रमांक एम पी 21 पी 0564 औऱ हाइवा क्रमांक एम पी 21 एच 1452 से जोरदार टक्कर होने से 25 सवारी फंसी रही जिनको नागरिकों की मदद से बाहर निकाला गया। जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान 5 माह के बच्चे की हुई मौत।घटना की सूचना मिलते ही जिले के कलेक्टर और एस पी मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का जायजा लिए फिर तत्काल जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल चाल जानते रहे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि बस बेकाबू होकर डम्पर से टकराई है जिसके कारण यह घटना घटी है कोई हताहत नही हुआ है, बस से निकलने में जो घायल हुए हैं उनको जिला अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 5 माह के बच्चे देवांश यादव की दुखद मौत हो गई।
वहीं जिले के नवागत एस पी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि बस और हाईवा की भिडन्त हुई है, दुर्घटना के बारे में जांच की जाएगी, किन कारणों से हुई है।
घायलों में कमलेश सिंह 17 वर्ष निवासी मगरघरा, उर्मिला साहू निवासी अखडाड, सुभाष वर्मा 18 वर्ष निवासी कौड़िया, जानकी राय 29 वर्ष निवासी देवरी माड़वारी थाना ढीमरखेड़ा, दीनबन्धु 74 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 9 चंदिया, यश यादव 8 वर्ष खमरिया थाना ढीमरखेड़ा, लीला यादव 26 वर्ष निवासी खमरिया थाना ढीमरखेड़ा, राम चरण महरा 70 वर्ष निवासी खमरिया थाना ढीमरखेड़ा, चंदा दहिया 47 वर्ष चंडिका मोहल्ला चंदिया, ज्योति यादव 20 वर्ष निवासी कुदरी थाना नौरोजाबाद, देवांश यादव 5 माह निवासी कुदरी थाना नौरोजाबाद की मौत हो गई, उषा बर्मन 45 वर्ष निवासी टिकुरी टोला चंदिया, माया यादव 35 वर्ष वार्ड नम्बर 1 चंदिया, प्राची यादव 10 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 1 चंदिया, कमला साहू 46 वर्ष निवासी रथेली, चंदा श्रीवास्तव 55 वर्ष निवासी अन्तरखेड़ा गनियारी थाना पान उमरिया, अशोक श्रीवास्तव 60 वर्ष निवासी अन्तरखेड़ा गनियारी थाना पान उमरिया, जानकी बाई 36 वर्ष निवासी भुडसा, कमला त्रिपाठी 60 वर्ष निवासी खमतरा, मालती बर्मन 53 वर्ष निवासी पठारी थाना नौरोजाबाद, सोहन बर्मन 60 वर्ष निवासी पठारी थाना नौरोजाबाद, कपुरिया बाई 40 वर्ष निवासी खम्हरिया कुठला कटनी, गौरा बाई बैरागी 55 वर्ष निवासी बरही थाना नौरोजाबाद, उमा बर्मन 24 वर्ष निवासी मड़वा, किरण सिंह 38 वर्ष निवासी हाई स्कूल चौक चंदिया शामिल हैं। वहीं घटना बस चालक की लापरवाही से होना बताई गई है, काफी तेज गति से चलाई जा रही बस से चालक का नियंत्रण खो गया जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। गौरतलब है कि यातायात विभाग की सुस्ती के चलते अनियंत्रित गति से वाहनों की भगदौड़ चालू है जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है।

इस घटना में नगर परिषद चंदिया की कलई भी खुल गई। जहां चंदिया नगर परिषद की दूरी घटना स्थल से मात्र 4 किलोमीटर दूर रही लेकिन वहां स्व फायर बिग्रेड नही आ सकी, बताया गया है कि फायर बिग्रेड में डीजल ही नही था। जबकि बस और हाईवा के जल कर राख होने के बाद उमरिया जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड पहुंचा लेकिन खास बात यह रही कि फायर बिग्रेड कर्मचारियों के पास सुरक्षा उपकरण और ड्रेस नही रही, हालांकि हमेशा देखने में आता है कि कभी भी आग लगने की घटना होती है तो कर्मचारी हमेशा बिना सुरक्षा ड्रेस के ही नजर आते हैं। इस मौके पर 108 ने भी कमाल कर दिया 4 गाड़िया तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल लेकर आई।

घायल जिला अस्पताल में जमीन पर
घटना स्थल पर कलेक्टर एस पी
जिला अस्पताल में कलेक्टर एस पी
जलते हुए वाहन
संजीव श्रीवास्तव कलेक्टर
प्रमोद कुमार सिन्हा एस पी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here